logo

"जब धरती पहनेगी वृक्षाभूषण, तभी होगा हमारा पोषण।" “श्रीराम वाटिका पौधरोपण अभियान” के तहत अपने वार्ड के सेक्टर 2

"जब धरती पहनेगी वृक्षाभूषण,
तभी होगा हमारा पोषण।"
“श्रीराम वाटिका पौधरोपण अभियान” के तहत अपने वार्ड के सेक्टर 2 स्थित श्रीराम वाटिका पार्क में फुटपाथ के किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम कल *दिनांक 2 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 से 11:00 तक* रखा गया हैl आप सभी को ज्ञात होगा कि यह श्रीराम वाटिका नामक मैदान पूर्ण रूप से गंदगी व आवारा पशुओं के नाम से पहचाना जाता था परंतु आपकी पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी द्वारा इस मैदान को एक भव्य पार्क के रूप में विकसित कराया गया हैl इस पूरे मैदान की चारदीवारी करा कर पूरी चारदीवारी के साथ-साथ पैदल टहलने के लिए फुटपाथ का भी निर्माण कराया गया हैl धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए एक बड़े मंच का भी निर्माण आपकी पार्षद जी द्वारा कराया गया थाl आसपास के सभी निवासियों की सहमति से मंच के आगे का स्थान सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए खाली छोड़ा जा रहा है तथा मंच के पिछले हिस्से के पार्क में घास लगवा कर तथा सुंदर पेड़ पौधे लगवा कर इसको एक सुंदर पार्क के रूप में तैयार करने की योजना है। इसी योजना के तहत आप सभी सम्मानित निवासियों से निवेदन है कि कल आप समय पर पहुंचकर अपने हाथ से वृक्षारोपण कर वातावरण को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें यदि आप स्वयं भी कोई पौधा लाकर लगाना चाहते हैं तो आप अपना पौधा भी साथ ला सकते हैं। भविष्य में इन सभी पौधों की देखरेख नगर निगम का माली करेगाल
समाचार संकलन : भावेश चटर्जी

3
471 views