खरसावां: जनता दल युनाइटेड के नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर द्वारा खरसावां के कंदमडीहा गावं में कृष्णा मांझी के घर
खरसावां: जनता दल युनाइटेड के नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर द्वारा खरसावां के कंदमडीहा गावं में कृष्णा मांझी के घर के सामने स्ट्रीट लाइट लगवाया गया. गांव में अंधेरा रहने के कारण रमजान के प्रवित्र महीने में रोजेदारो को नमाज अदा करने के लिए आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इससे देखते हुए बिजली खम्भे में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया.