गम्हरिया बाजार के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात शव
सिवान। पचरूखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गाँव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। यूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया, परंतु उसे कामयाबी नहीं मिली।
फिलहाल पुलिस ने शव की तस्वीर खींचकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव यहां डाला गया है अथवा उसने खुदकुशी की है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।