पत्रकारों को दी जा रही कानूनी कार्यवाही की धमकी
बाँदा मे कृृृृृृृृृषि विश्व विद्यालय द्वारा पत्रकारों को धमकाने कि आरोप लगा है , दोनो पत्रकारो ने बताया कि हमने विश्व विद्यालय प्रशासन के भ्रष्टाचार पर लगातार खबर प्रकाशित की जिस पर कुलपति ने पहले तो अपने आदमी भेजकर भगत सिंह को खबर प्रकाशित ना करने का दबाव बनाया इसके पश्चात भी राजेश तिवारी एवं भगत सिंह लगातार भ्रष्टाचार पर खबरे दिखा रहे थे जिससे बौखलाये विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब कानूनी कार्यवाही की नोटिस भेजनी शुरू कर दी हैं ।