logo

श्रीराम कथा विशाल महाभण्डारा का आयोजन *ब्राह्मणो ने कपडे उतर प्रसाद देर रात भण्डारे मे शामिल *हनुमान मंदिर,दुर्ग

श्रीराम कथा विशाल महाभण्डारा का आयोजन

*ब्राह्मणो ने कपडे उतर प्रसाद देर रात भण्डारे मे शामिल

*हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को किये समर्पित संस्कृत पाठशाला के भूदान की घोषणा

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भादर के ग्राम पंचायत रतापुर के पूरे तेजई पाण्डेय का पुरवा बैरघाट मे श्रीराम संगीतमय कथा के समापन समारोह के हवन-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय,पंडित राम करन पाण्डेय ने बैरघाट बाबा की पूजा अर्चना की। फिर भोग लगाया। इसके बाद हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर धाम पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया और लोक कल्याण की मंगल कामना किया। इसके बाद हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित कर फिर ब्राह्मण की टीम ने पूडी,कचौडी,सब्जी,चटनी,आचार,बूंदी का महाप्रसाद श्री हनुमान जयन्ती पर एक हजार पांच ब्रिप स्वजनो ने ग्रहण किए। शायंकाल चार बजे से दस बजे तक ब्राह्मणो बिशाल भण्डारे मे शामिल हुए। इस अवसर ब्राह्मणो ने कपडे उतार कर महाप्रसाद परोसा और पंगत मे ब्राह्मणो ने महाप्रसाद ग्रहण कर अपनी ताकत की और एकता की अलख जगा दी। मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय ने कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द को हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को पूजन अर्चना के समर्पित किया। और संस्कृत पाठशाला खोलवाने के भूमि देने की घोषणा किया। यह कार्य आचार्य श्री महराज को सौपी गई।
इस अवसर पर प्रधान रतापुर जितेन्द्र कुमार,इंजीनियर आशीष कुमार तिवारी,कैलाश नाथ पाण्डेय,सिद्ध नाथ पाण्डेय बीडीसी रतापुर ,शिव नारायण पाण्डेय ,जय नारायण पाण्डेय,शुभ नारायण पाण्डेय,कमला नारायण पाण्डेय,अरुण कुमार दूबे,कृष्ण मुरारी पाण्डेय,राम सेवक पाण्डेय,राम सुख पाण्डेय,शिव मूर्ति पाण्डेय,राम नारायण पाण्डेय,रोहित पाण्डेय,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,कमलेन्द प्रताप सिंह पुलिस आरक्षी ज्योति यादव आदि बिशाल भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर श्रीराम की जयकारे के साथ श्री हनुमान जी के श्रद्धालुओ ने गगन भेदी जयकारे लगे ।

7
6971 views