अभाविप की राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आयोजित विभागस्तरीय राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। अभाविप के विभाग संयोजक कुणाल दिवाकर ने बताया कि, ‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में छात्राओं के अंदर छुपे हुए कौशल व प्रतिभा को विकसित करने के लिए तथा विदेशी चाइनीज राखियों का बहिष्कार करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला सह संयोजक निशा सिंगल ने बताया कि, ‘चाइना हमारे घरेलू त्योहार में भी घुसपैठ बना कर अपना आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर रहा है, जबकि यह त्यौहार भाई बहन का त्यौहार है यदि बहन द्वारा अपने हाथों की बनी हुई राखी अपने भाई की कलाई पर बांधी जाती है तो यह पवित्र रिश्ता बहुत ही मजबूत खड़ा होता है।’ इस अवसर पर छात्राओं ने अपने भाइयों के लिए बहुत आकर्षक राखियां बनाईं।