logo

कंवलियास में तेज बारिश से NH 48 पर लगा जाम

कंवलियास (भीलवाड़ा)।  कंवलियास में शुक्रवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश से कस्बे के नाले का पानी प्रगति.रत राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर भर गया और नाले का पानी गांव में आ गया।
 
इससे राजमार्ग पर भारी जाम लग गया । इसके बाद राजमार्ग के छोटे वाहन गाँव के अन्दर सेे जाने लगे। इससे गांव के भीतर जहां गंदे पानी का बहाव हो रहा था, वहीं वाहनों के आवागमन से सड़क कीचड़ के कारण गंदगी फैल रही थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक तथा थाना प्रभारी ने भीड़ को तितर-बितर करने के साथ ही गंदे पानी की पानी की निकासी का इंतजाम कर जाम खुुलवाया।

153
14720 views