बैंक लॉकर्स से आभूषण चोरी होने के मामले में कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कानपुर पुलिस ने किदवई नगर स्थित बैंक
बैंक लॉकर्स से आभूषण चोरी होने के मामले में कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कानपुर पुलिस ने किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लॉकर काटकर चोरी हुए जेवर को बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी किए गए जेवर बरामद किए गए है. पुलिस के मुताबिक बैंक में लॉकर ठीक करने आए शख्स ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की माने तो पिछले दिनों नौबस्ता थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर शाखा से ग्राहक रमा अवस्थी का लॉकर टूटा मिला था. जिसके बाद जांच पड़ताल करने पर लॉकर ठीक करने वाले रोहित शुक्ला पर ही पुलिस को वारदात करने का शक हुआ था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि लॉकर से उड़ाए गए जेवर उसी के पास हैं.