logo

कानपुर में अनवरगंज थाना क्षेत्र के हमराज़ काम्प्लेक्स के बगल में बने ए आर टावर में लगी भीषड़ आग आग ने लिया विकराल रूप 3 म

कानपुर में अनवरगंज थाना क्षेत्र के हमराज़ काम्प्लेक्स के बगल में बने ए आर टावर में लगी भीषड़ आग
आग ने लिया विकराल रूप 3 मंज़िल तक फैली आग।
फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी। पुलिस ने दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोका। आग ने लिया भयावह रूप और वही बगल में बने मसूद टावर के बेसमेंट को भी लिया आग ने अपने चपेट में।
बाँसमण्डी स्थित ए०आर० टावर (रेडीमेड मार्केट) में लगी भीषण आग।

आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने के प्रयास में जुटी।

कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मौके पर पहुंचे अपने हाथों में ली कमान।

33
4376 views