logo

प्रेस विज्ञप्ति- मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में शिखर सम्मे

प्रेस विज्ञप्ति-
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में शिखर सम्मेलन जी-20 विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय "आत्मनिर्भर भारत एक विश्लेषणात्मक अध्ययन" रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना और अतिथियों के स्वागत समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने अपने छात्र जीवन का अनुभव सुनाते हुए जी-20 का उद्देश्य और महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बहुत वृहद स्तर पर भारत का अन्य देशों से आर्थिक, सामाजिक, सामरिक और व्यापारिक संबंधों के विषय में बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिशा निर्देश के अनुसार भारत ऐतिहासिक रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है।
संगोष्ठी में बीए द्वितीय वर्ष की श्वेता और गौरव चंदोला ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।महाविद्यालय द्वारा जी-20 पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए।

इस अवसर पर माननीय विधायक बिष्ट जी द्वारा नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी 'ई ग्रन्थालय' का उद्घाटन किया और महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका "प्रगति" का भी विमोचन किया। पत्रिका के संपादक हिंदी विभाग के डॉ. खेमकरण 'सोमन' हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुशीला सूद ने संगोष्ठी में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्य दर्जा मंत्री हरीश दफोटी, मालधन मंडल अध्यक्ष दीपा भारती, जिला योजना सदस्य जीतेश टम्टा, एससीपी के जिला सदस्य महेश पंडित, मालधन महिला उपाध्यक्ष राधा देवी, मंडल महामंत्री महिपाल सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा डोरीलाल टम्टा, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, बीरेंद्र कुमार, संजय प्रधान सहित महाविद्यालय परिवार के डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार गिरि, राकेश चंद्र, शुभम कुमार, जसवंत सिंह, हरीश चंद्र, और जगदीश चंद्र उपस्थित रहे।

संगोष्ठी का संचालन प्रो. मनोज कुमार और सह संचालक डॉ. मनोज रावत ने किया।

0
3159 views