logo

आज पूजनीय पिताजी स्वर्गीय राजर्षि रणञ्जय सिंह जी (बुढ़ऊ महाराज) की कर्मभूमि, जहाँ पर अमेठी की जनता जनार्दन उनसे मिलती और

आज पूजनीय पिताजी स्वर्गीय राजर्षि रणञ्जय सिंह जी (बुढ़ऊ महाराज) की कर्मभूमि, जहाँ पर अमेठी की जनता जनार्दन उनसे मिलती और अपना आशीष देती थी, उसी ददन सदन के पावन प्रांगण में आयोजित #होली_मिलन मिलन समारोह में पीढ़ी दर पीढ़ी पिताजी और हमारे सहयोगी जनों से भेंट और मुलाकात करके उनका कुशलक्षेम जाना।

इस अवसर पर अपार संख्या में पधारकर प्रेम और स्नेह के रंगों से सराबोर करने हेतु अमेठी, सुल्तानपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के अनेकानेक जनप्रतिनिधियों के साथ ही जन-जन का आभार...

हमने सदैव यह याद रखा, कि हम अमेठी के हैं और अमेठी हमारी है। हम अमेठी की पहचान पर कोई धब्बा नहीं लगने देंगे। यह हम सभी की जिम्मेदारी है, कि अमेठी का विश्व में मान बढ़ाएँ और हम सदैव यह करते रहेंगे।

4
3846 views