logo

प्रदेश भर के विद्युत कर्मियों की हड़ताल का व्यापक असर पूरे कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बीती रात

कैम्पियरगंज में बिजली कर्मियों की हड़ताल से हाहाकार:* तहसील क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात 11 बजे से ठप, घरों में पानी का संकट. 

प्रदेश भर के विद्युत कर्मियों की हड़ताल का व्यापक असर पूरे कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बीती रात करीब बारह बजे अचानक फरेंदा उपकेंद्र से कैम्पियरगंज, पीपीगंज नगर पंचायत समेत तहसील क्षेत्र के करीब दो सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।

करीब 20 घण्टे तक लगातार विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में हाहाकार मचा है। वहीं अधिकारी विद्युत व्यवस्था बहाल कराने को लेकर खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र के बिजली उपकेंद्रों को छोड़ अधिकारी और कर्मचारी लापता हैं।

20 घण्टे से ठप है बिजली आपूर्ति,
रात करीब 11.55 पर अचानक फरेंदा से कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के कैम्पियगंज, नेतवर, मछलिगाव, सरहरी, भीटी समेत पीपीगंज विद्युत उपकेंद्रों की सप्लाई ठप होने से पीपीगंज, कैम्पियरगंज नगर पंचायत एवं कैम्पियरगंज, जंगल कौड़िया एवं भरोहिया विकास खण्ड के गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी।

10
6135 views
  
1 shares