logo

सुपौल : छातापुर में AIMIM का बढ़ता दायरा, सियासी गलियारे में बेचैनी

छातापुर (सुपौल)। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। हर पार्टी अपने मजबूत दावेदारी का दावा कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन पार्टी भी पहले से अधिक सरगर्म है ।

सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र में भी एआईएमआईएम पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान जोर शोर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के दिनबन्धी पंचायत में खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को धारदार बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर श्री अंसारी ने पार्टी की विचार धारा से लोगो को अवगत कराया। साथ ही सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाकर बहुजन, दलित, मुस्लिम और वंचितों को आकर्षित करते हुए अन्य पार्टियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा पार्टी द्वारा हैदराबाद में किये जा रहे विकास कार्यों से लोगो को अवगत कराया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी की बात कही गई।

मौके पर कारी दिलशाद दिलकश, मौलाना शिवगतुल्लाह, मो तनवीर आलम, सैफ खालिद, तनवीर आलम, मो इम्तियाज आलम, फैज जहाँगीर, मो इरशाद, अफजल अंसारी, मो समीउल्लाह अंसारी, जलाउद्दीन अंसारी, मो सलाम अंसारी, मो. अलाउद्दीन, मो नौशाद आलम, मो आलम अंसारी आदि मौजूद थे।

149
14694 views