logo

*जनपद पंचायत विजयराघवगढ में 46 जोडों का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न* // प्रेस नोट// प्रदेश शासन की महत्वाक

*जनपद पंचायत विजयराघवगढ में 46 जोडों का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न*
// प्रेस नोट//
प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को विजयराघवगढ के जनपद पंचायत प्रांगण में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत विजयराघवगढ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 46 जोड़ो का विवाह धार्मिक मंत्राचार एवं वैदिक रीति-रिवाज के साथ धूम-धाम से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम हेतु स्थानीय विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक का निज-निवास वर एवं बराती पक्ष हेतु जनवासा रहा जबकि जनपद पंचायत सभाकक्ष वधुओं के घर का आंगन बना। नव विवाहित जोडो को शासन के निर्देशानुसार उपहार स्वरूप अलमारी, टी.वी, टेबिल फैन, सिलाई मशीन, पलंग एवं गद्दा तकिया, बर्तन सेट, कूकर, सेन्टर टेवल एवं डाईनिंग टेबल तथा 12 कुर्सिया, आभूषण एवं वर-वधु परिधान प्रदान किये गये। साथ ही वधु को 11 हजार रूपये से लाभान्वित किया जायेगा।
इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इस सामूहिक विवाह के साक्षी बने। वर-वधु को आर्शीवाद देने जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेमलाल केवट एवं श्रीमती संगीता पटेल, जनपद उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान, जनपद पंचायत सदस्यों एवं नगर परिषद से उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणो के साथ-साथ मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, श्री जयवंत सिंह चौहान आदि की उपस्थित रही। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश मण्डलोई, सी.ई.ओ. जनपद श्री सुरेन्द्र तिवारी, तहसीलदार श्री विजय द्विवेदी, नायब तहसीलदार श्री रावेन्द्र पटेल, बीपीओ श्री फूल सिंह बागरी, समग्र अधिकारी श्री हर्षित असाटी, जनपद पंचायत से समस्त एडीईओ/पीसीओ के साथ-साथ अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

1
0 views