logo

बीडीओ संदीप सिंह ने बेरोजगारो को दिए रोजगार *महिला समूह की नियमित बैठक,आपसी लेन-देन से आत्मनिर्भर *तालाब निर्माण

बीडीओ संदीप सिंह ने बेरोजगारो को दिए रोजगार

*महिला समूह की नियमित बैठक,आपसी लेन-देन से आत्मनिर्भर

*तालाब निर्माण कार्य तेज,भूगर्भ जल स्तर मे सुधार

सुल्तानपुर। जिले मे तैनात खण्ड बिकास अधिकारी संदीप सिंह ने ग्राम्य बिकास योजनाओ के क्रियान्वयन मे बेहतर काम किए। ग्राम पंचायतो और क्षेत्र पंचायत मे बिकास योजनाओ मे रोजगार के अवसर दिए। बेरोजगार को रोजगार देकर लोगो को आत्मनिर्भर बनाया। साथ ही साथ भाबी पीढी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोशनी की सुबिथाओ को प्रदान कर उन्हे नयी राह दी। महिलाओ का समूह गठित कर
राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोडने के लिए कदम उठाए। महिलाओ को स्वरोजगार के लिए कार्य योजनाओ तैयार की
महिला समूह के सप्ताहिक बैठक कर उन्हे अधिकार का बोध कराया जा रहा है। नियमित बचत और आपसी लेन-देन से महिलाओ ने बिकास के मन्त्र सीखे। महिलाओ समूह के समूह सखी ने ग्राम संगठन बनाकर बिकास की कहानी लिखी। भेडपालन,बकरी पालन,सुअर पालन,भैस पालन,गाय पालन कर महिलाओ ने गृहस्थी की व्यस्वथा को सुदृढ किये। आवास की सुविधा उपलब्ध कराकर गरीबो को छत मुहैया करवायी। खण्ड बिकास अधिकारी संदीप सिंह ने पहले वल्दीराय ब्लाक मे बिकास योजनाओ से लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के अहम कदम उठाए।
जिले के वल्दीराय ब्लाक से तबादले के बाद दूबेपुर ब्लाक मे तैनाती हुई। यहाँ खण्ड बिकास अधिकारी संदीप सिंह ने जल संरक्षण और संचय के लिए तालाब निर्माण कार्य तेजी से हुए। वारिस के पानी को संग्रहण कर भूगर्भ जल स्तर को बढवा दिया। गिरते जल स्तर मे सुधार हुए। ग्राम पंचायत मे इन्टरलाकिग सडक और जल निकास की बेहतर व्यवस्था कर साफ-सफाई को संगठित प्रबंधन कर ग्राम पंचायतो ने दिखाए। ग्राम पंचायत सदस्यो ने ग्राम सचिवालय मे बैठक लोगो की समस्याओ का निस्तारण नियमित कर रहे है। पंचायतो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप काम हो रहा है। महिला स्वशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत अब हजारो महिलाओ को समूह के माध्यम से संगठित होकर बिकास का इतिहास लिख रही है ।गोबर से पेन्ट बनाने की पहल शुरु है।

0
0 views