logo

सायला पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने का बनाया चालान, ‘वदी’ वालों पर लग रहे आरोप

सायला (जालोर)। उपखण्ड मुख्यालय पर इन दिनों पुलिस की ओर से यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति का शराब पीकर वाहन चलाने पर ड्रिंक एन्ड ड्राइव का चालान बनाने पर सायला पुलिस पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि, ‘पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत दो दिन पूर्व नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को रात्रि में रोका गया था। इसको गाड़ी से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दस्तावेज नही होने तथा शराब पिया हुआ होने पर व्यक्ति को तथा गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया गया था तथा 185 में चालान बनाया गया था।’ 

आरोपी ने सायला पुलिस पर लगाए ये आरोप

वही इसी सम्बन्ध में सायला पुलिस के हेड कांस्टेबल तथा एक कॉन्स्टेबल पर आरोपी की ओर से एसपी के समक्ष पेश होकर दोनों के खिलाफ ज्ञापन पेश कर शराब के पैसे मांगने पर नहीं देने पर गाड़ी को जब्त करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही गाड़ी के दस्तावेज दिखाने के बावजूद भी गाड़ी नही छोड़ने जा आरोप लगाया है । इसको लेकर अम्बेडकर सेवा समिति के सदस्यों ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है।

सायला के थानाधिकारी सवाई सिंह महाबार का कहना है कि, ‘पुलिस ने रात्रि में नाकाबंदी में गाड़ी रुकवाई थी। चालक के शराब पिया होने पर हमने डॉक्टर के पास ले जाकर उसका मेडिकल चेक अप करवाया था शराब पिया हुआ होने तथा गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने पर 185 एमवी एक्ट में चालान बनाया गया था।’

149
14736 views