लाखों रुपये के नकली नोट बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस की टीम ने नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे पांच आरोपियों को घोडारी से गिरफ्तार कर लिया है।
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि, ‘आरोपियों के पास से 500 व 100 रुपये के 21,27000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। सभी आरोपी सरसींवा बलौदाबाजार के रहने वाले है। गिरोह का सरगना कला राम सरसींवा बलौदा बाजार मे प्रिंटिंग प्रेस चलाता था। गिरोह का सरगना हत्या के मामले मे जेल भी जा चुका है। आरोपी 25 हजार के असली नोट के बदले एक लाख के नकली नोट देते थे। आरोपियो के पास से 21,27000 हजार के नकली नोट, फोटो कापी मशीन , कम्प्यूटर, कैंची एएक बाइक को जब्त किया गया है।’