logo

राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव .हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग क्वारनटीन हो जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'कोविड-19 के लक्षण महसूस होने के कारण नागौर में टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं. वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं.'लोगों ने जल्दी स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की

144
14706 views