https://youtu.be/9aFqMi6BpDc
बाल्मीकि समाज के धर्मगुरु उज्जैन पीठाधीश्वर पूज्य श्री उमेश नाथ जी का कहना है जब उनसे पूछा गया तुम्हारा शरीफ बाल्मीकि समाज के लोगों को किस धर्म गुरु ने सफाई करने के निर्देश दिए तो उनका कहना था कि मुगलों के समय जो हिंदू लोग उनके दबाव में आकर अपने धर्म परिवर्तन नहीं किए तो मुगलों ने उन्हें जबरदस्ती पैखाना साफ कराया यह बाल्मीकि समाज इसीलिए यह काम करता है और जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया वह पैखाना साफ नहीं करते इस पर भीम न्यूज़ कोटा के संवाददाता का अगला प्रश्न था कि महाराज जाति व्यवस्था में बाल्मीकि समाज जिसको की भंगी कहा जाता है यह सफाई का काम तो बहुत पहले से यानी मनुस्मृति के हिसाब से मुगलों से पहले से कर रहा है इस पर महाराज बिना जवाब देते चले गए अब यह प्रश्न है के माना के मुगलों के दबाव में वाल्मीकि समाज के लोग सफाई का काम करते थे पर अब वर्तमान में किस का दबाव है जो यह आज भी इस कार्य को करने में लगे हैं प्रश्न का उत्तर दीजिए