logo

मदरसा फैजे गौसिया के टीचरों ने किया पौधारोपण

नागौर। जिले के रोल कस्बे के मदरसा फैजे गौसिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मदरसा के सचिव रोशन अली ने पौधारोपण के साथ इनकी सुरक्षित पल्लवन और विकास को जरूरी बताया। 

इसके साथ ही मदरसा शिक्षा सहयोगी साबीर खिलजी ने बताया कि, ‘मदरसा में रंग बिरंगे फूलों व फलों के कुल 21 पौधे लगाएं और इनकी परवरिश की जिम्मेदारी सभी कार्मिकों द्वारा उठायी जाएगी।’

 खिलजी ने बताया कि, ‘हर मनुष्य को अपनी जिंदगी में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही इनकी सार संभाल करना भी जरूरी है।’ इस अवसर पर मदरसा शिक्षा सहयोगी मेहबूब खान, राम चंद्र डेवाल, सलीम, जंगबहादुर अली, श्रवणराम, साबिर व ग्रामीण उपस्थित थे।

144
14700 views