रामपुर गोन्हा मे नागपंचमी की ख़ुशी मे कबड्डी का आयोजन
कुशीनगर-खड्डा थाना के रामपुर गोन्हा मे आज सुबह से कबड्डी खेल का आयोजन किया गया है यहाँ की लोगों को कहना है की नागपंचमी के दिन नाग महाराज का पूजा अर्चना कर के कई सारे खेल खेला जाता है इस कबड्डी खेल मे रामपुर गोन्हा से लेकर और आसपास का गॉव का बच्चे सब भाग लिए है।