logo

पशु चिकित्सा कर्मी के खाते से एटीएम के जरिये लाखों रुपये उड़ाये, पीड़ित की सुनवाई नहीं

 पटना। शासकीय पशु चिकित्सालय पटना में ड्रेसर के पद पर पदस्थ भान सिंह मार्को के बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से 194000 रुपये अज्ञात व्यक्ति ने उड़ा लिये। इस मामले में शिकायत किये हुए पांच माह होने को है पैसा वापस नहीं मिला। शिकायत पर न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही बैक के अधिकारी, कर्मचारी। पीड़ित व्यक्ति बैंक का चक्कर काट-काट कर परेशान हैं। 

 भान सिंह मार्को ने बताया कि, ‘मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक बैकुन्ठपुर में संचालित है। इसमें से 13 फरवरी को 80000 रुपये 14 फरवरी को 80000 रुपये, 15 फरवरी को 34000 रुपये मेरे खाते से रकम कट गयी। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि दिल्ली में किसी ने यह पैसा आहरण किया है। उस समय मैं सूरजपुर में मेरी ट्रेनिंग चल रही थी। इसलिए सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं भारतीय स्टेट बैंक बैकुन्ठपुर में शिकायत करते हुए पैसा वापस दिलाने की मांग की, लेकिन शिकायत किये अब पांच माह होने को है। मुझे न तो रकम वापस मिलर और कब तक मिलेगा इस बात का पता नहीं चल सका है, जिससे लगता है कि पुलिस व बैंक के अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।’

 उन्होंने बताया कि, ‘मेरी पत्नी बीमार है, जिसके इलाज के लिए मुझे रकम की सख्त आवश्यकता है। इसलिए बैंक का चक्कर काट-काटकर परेशान हूं। इस तरह से निकला ड्रेसर के खाते से पैसा ड्रेसर भान सिंह मार्को 9 फरवरी को सूरजपुर के पीएनबी के एटीएम से 7 हजार रुपये निकाला। उसके बाद उसके खाते में 194875 रुपये शेष थे। 13 फरवरी को किसी ने खाता नम्बर 33223624658 में 40 हजार रुपये मेरे खाते से ट्रान्सफर कर लिया और दिल्ली में एटीएम से 20 .20 हजार रुपये दो बार में आहरण किया, 14 फरवरी को फिर उसी तरह से खाता नम्बर 33223624658 में 40 हजार रुपये ट्रान्सफर कर लिया और दिल्ली के एटीएम से 20-20 हजार रुपये आहरण कर लिया। 15 फरवरी को उसी तरह से 14 हजार एवं 20 हजार रुपये दिल्ली के एटीएम से रकम निकाल ली।

144
14699 views