परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर युवक ने खुद भी दी जान
बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी में आज तड़़के दो से तीन बजे के बीच युवक ने अपने ही घर के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मामला ग्राम मटियारी का है, जहाँ घर के सदस्यों की हत्या करने के बाद युवक ने भी आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की तड़के दो-तीन बजे की घटना है। घर के सभी सदस्य सोये हुए थे उसी वक्त युवक रोशन सूर्यवंशी 22 वर्ष ने अपने घर के सभी सदस्य रूपदास सूर्यवंशी 45 वर्ष पिता, संतोषी सूर्यवंशी 40 वर्ष माँ, रोहित सूर्यवंशी 20 वर्ष भाई, ऋषि सूर्यवंशी 17 वर्ष भाई, कामिनी सूर्यवंशी 15 वर्ष बहन की टांगी से वारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना के चश्मदीद गवाह युवक के भांजा आकाश सूर्यवंशी 15 वर्ष ग्राम पंधी निवासी, जो कि उस घर में ही सोया था, जिसे हत्यारे युवक ने भगा दिया। आकाश ने वहां से भागकर पंधी आकर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। उक्त घटना को अंजाम देने के पश्चात युवक ने सीपत रोड में सामने से आते हुए ट्रेलर के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों के अनुसार युवक नशे का आदि था व थोड़ा पागल सनकी प्रवृत्ति का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।