logo

भारतीय सेना के सम्मान में आज एक विशाल रक्तदान शिविर श्री वृंदावन ट्रस्ट पानीपत और श्री कैलाशी सेवा समिति की तरफ से सुविध

भारतीय सेना के सम्मान में आज एक विशाल रक्तदान शिविर श्री वृंदावन ट्रस्ट पानीपत और श्री कैलाशी सेवा समिति की तरफ से सुविधा मॉल गोहाना रोड में लगाया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर हमारे आदरणीय सांसद श्री संजय भाटिया जी के पुत्र चांद भाटिया जी और वार्ड 26 पार्षद विजय जैन जी रहे और तहसील मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष जतिन राणा जी,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री,लवली सेठी,और कैलाशी सेवा समिति के साथ रहना हुआ। भारत माता की जय, वंदे मातरम, 🙏🏻🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जतिन राणा तहसील मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा

7
14677 views