logo

भारत जोड़ो यात्रा बापू, पंडित नेहरू, इंदिरा-राजीव गांधी और शास्त्री के समाधि स्थल पहुंचे राहुल गांधी, वाजपेयी को भी दी

भारत जोड़ो यात्रा
बापू, पंडित नेहरू, इंदिरा-राजीव गांधी और शास्त्री के समाधि स्थल पहुंचे राहुल गांधी, वाजपेयी को भी दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी का पहले का शनिवार शाम को ही इन महापुरुषों की समाधियों पर जाने का कार्यक्रम था। लेकिन शनिवार को शाम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी भीड़ उमड़ने के चलते समय लग जाने के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था।
काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वीरभूमि पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी शांति वन भी पहुंचे और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

27
14755 views