#Shahi_Eidgah Dispute: मथुरा कोर्ट के फैसले के बाद भड़के ओवैसी, बोले मैंने पहले किया था आगाह
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही
#Shahi_Eidgah Dispute: मथुरा कोर्ट के फैसले के बाद भड़के ओवैसी, बोले मैंने पहले किया था आगाह
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद पर कोर्ट के ऑर्डर के बाद #AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस मामलो को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी का कहना है कि बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद, मैंने कहा था कि यह संघ परिवार की शरारतों को बढ़ावा देगा.
#AIMIM के सद्र #AsaduddinOwaisi ने कहा है कि बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद मैंने कहा था कि यह संघ की शरारतों को बढ़ावा देगा.अब मथुरा कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के अंदर सबूतों की जांच के लिए कमिश्नर भी नियुक्त कर दिया है. ये काम प्लेस ऑफ वरशिप एक्ट के बावजूद हुआ है.
ओवैसी ने कहा ये तब भी है जब मस्जिद और बगल के मंदिर में उनके विवाद को हल करने के लिए एक लिखित समझौता हुआ है.
कृपया "देने और लेने" का प्रचार न करें जब एक पक्ष मुसलमानों को लगातार निशाना बनाने में रुचि रखता हो.