क्रिसमस के लिए सज गया बाजार जौनपुर: 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर चर्च से लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। दुकानें
क्रिसमस के लिए सज गया बाजारजौनपुर: 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर चर्च से लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। दुकानें सांताक्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार और विभिन्न प्रकार के तोहफों से सज गई हैं।नगर के मुख्य बाजार में क्रिसमस के लिए आकर्षक गिफ्ट व सामान से दुकानें सज गई हैं। बच्चों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है, वहीं कई स्कूलों में भी इस बार कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं।दुकानों पर सेंटा क्लाज की ड्रेस, सेंटा कैप, क्रिसमस ट्री, सजावटी सामान और इलेक्ट्रिक झालर आदि उपलब्ध हैं। उमरपुर रूहट्टा स्थित दुकान के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों में सेंटा कैप, छोटे व बड़े क्रिसमस ट्री, स्टार, जिगल बैल आदि की अधिक मांग है। वहीं सजावटी सामान और झालर भी बिक रही हैं।