logo

खान म्रडर केस का मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर l स्याल्दे l क्षेत्र स्याल्दे के अंतर्गत

खान म्रडर केस का मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर l

स्याल्दे l क्षेत्र स्याल्दे के अंतर्गत ग्राम मल्ला भाकुडा, जड़पानी में हुवे अजीबुर रहमान खान हत्या के सम्बन्ध में एक आरोपी सुनील बिष्ट (25) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l पुलिस के मुताबिक जो आरोपी पकड़ा गया है उसने मुख्य आरोपी जो कि अभी फरार चल रहा है वीरेंदर कुमार का सुनील बिष्ट ने मर्डर केस में उसका साथ दिया l सुनील बिष्ट ने बताया कि वीरेंदर कुमार ने हत्या के बाद उससे मदद मांगी l

आपको बता दें कि छह दिसमबर को स्याल्दे में राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र उदेपुर में अजिबुर रहमान(40) के गायब होने की तहरीर मिली थीl  तहरीर के अनुसार अजिबुर रहमान खान पिछले 20 वर्षों से भाकुड़ा स्याल्दे में किरये के मकान में रहकर पशु व्यापार का काम करता था, छह दिसम्बर से लापता था, मामले में पुलिस ने राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र उदेपुर तहसील स्याल्दे में धारा 356 में केस दर्ज किया l नौ दिसंबर को शाम साड़े छह बजे मल्ला भाकुडा के जड़पानी गधेरे में  अजिबुर रहमान खान का शव एक गुफा से मिला l वहां चश्मा, बाइक की चाबी व एटीएम कार्ड भी बरामद हुवा l 

10 दिसमबर को जांच अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई l एसपी प्रदीप कुमार राय ने सल्ट के थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद को विवेचक नियुक्त किया l

उसके बाद से लगातार अल्मोड़ा पुलिस, जड़पानी मल्ला भाकुड़ा व गाँव में जांच पड़ताल में लगी हुइ है और फरार चल रहे वीरेंदर कुमार के परिवार जनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही हैI पुलिस के मुताबिक़ मुख्जय आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही मुख्य आरोपी वीरेंदर कुमार को पकड़ा जाएगा और खान मर्डर केस के इस गुत्थी को सुलझा दिया जाएगा I

168
14703 views