जंगली तेंदुवे ने गौशाले में घुसकर पालतू गाय को मार डाला l
स्याल्दे l विकासखंड व तहसील स्याल्दे के ग्राम पंचायत बसई मे
जंगली तेंदुवे ने गौशाले में घुसकर पालतू गाय को मार डाला l
स्याल्दे l विकासखंड व तहसील स्याल्दे के ग्राम पंचायत बसई में गत मध्य रात्रि को जंगली तेंदुवे ने बसई निवासी खुशवंत लखेड़ा की पालतू गाय को गौशाला में घुसकर मार डाला l गौशाले में गाय के साथ एक जोड़ी बैल भी मौजुद थी l खुशवंत लखेड़ा ने बताया कि इस घटना की जानकारी उनको तब मालुम चली जब वो तडके सुबह गौशाले में अपने मवेशियों को चारा देने हेतु गये l उक्त तेंदुवे ने गाय को पीछे की और से हमला किया जो कि गौशाले के दरवाजों की ओर था व गाय का पिछला भाग पूरी तरह से नष्ट कर डाला l गाय खूंटे से बंधी होने की वजह से तेंदुवा गाय को बाहर जंगल की ओर नहीं ले पाया l इस घटना के बाद से उक्त गरीब किसान खुशवंत लखेड़ा अत्यधिक चिंतित हैं l ग्राम वासियों से किसान को मुवावजा देने की मांग वन विभाग से की है l