उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 am से 3pm तक स्कूल खोलने को दिए आदेश सर्दी कोहरे को देखते हुए
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 am से 3pm तक स्कूल खोलने को दिए आदेश सर्दी कोहरे को देखते हुए रात्रि 11 pm से कोहरा छटने तक सभी परिवहन बसे रोडवेज बस अड्डा पेट्रोल पंप थानों पर खड़ी रहेंगी जिससे दुर्घटना पर अंकुश लग सके।