पचरुखी मखनुपुर एवं गोपालपुर के वार्ड ८ में जल जमाव से परेशान जनता
पचरुखी(गंडक कॉलोनी के समीप)मखनुपुर एवं गोपालपुर के वार्ड संख्या ८ में जलजमाव से लगभग ५० परिवार परेशान है। लिखित सुचना भी स्थानीय जिला परिषद् जयकरन महतो के द्वारा सभी पदाधिकारियो को दिया गया!वहां के लोगो से बात करने पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के आवेदन को दिखाया और दिया भी जिसे मै प्रसारित कर रहा हु.आप सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी महोदय से आग्रह है की आप इस पर यथाशीघ्र निर्णय ले जिससे वहां के लोगो का जीवन अच्छा हो.क्युकी मुलभुत आवस्यकता शिक्षा स्वास्थ एवं रोजगार है जो वहां प्रभावित हो रहा है.