logo

जांगिड़ जयपुर संभाग प्रभारी नियुक्त


जयपुर। मेंस राइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक दुबे द्वारा अरविन्द जांगिड़ ठिकरिया को जयपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया। जांगिड़ को मीडिया प्रभारी का दायित्व भी प्रदान किया गया। फाउंडेशन पुरुषों के साथ हो रहे झुटे मुकदमों और अत्याचार के खिलाफ पुरुषों को आवाज बनने कि दिशा में कार्य कर रहा है साथ है ऐसे अनुचित तरह से फसाए पुरुष वर्ग के लिए कानूनी सलाह के साथ साथ उन्हें अपने आप द्वारा अत्याचार से लड़ने कि दिशा में मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है। फाउंडेशन इसके साथ साथ सम्पूर्ण भारत में तकरीबन 16 राज्यो में अपना कार्य कर रहा है। अनुचित तरह से महिला द्वारा घरेलू हिंसा के साथ साथ झूटे में मुकदमों में फंसाया जाता है उनको अपने आप द्वारा कानूनी लड़ाई को लड़ने हेतु तैयार किया जा रहा है। फाउंडेशन लंबे समय से महिला आयोग को तरह पुरुष आयोग बनाए जाने की दिशा में भी अपनी मांग भारत सरकार से लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से करता आ रहा है। आपको बता दे की जांगिड़ मीडिया के साथ साथ अनेकों संगठनों में मुख्य दायित्व के साथ अपनी भूमिका और सहयोग प्रदान कर रहे है। जांगिड़ राजस्थान राज्य के दौसा जिले ले एक छोटे से क्षेत्र तहसील सिकराय के गांव ठिकरिया के निवासी है हाल जयपुर निवास करते है। फाउंडेशन द्वारा दायित्व को सूचना पर जांगिड़ के मित्रो और शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई।

144
14704 views