logo

नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा पंचायत,वार्ड न० 10 स्थित मां शारदे शैक्षणिक संस्थान में वर्ग 10 वीं के बच्चों का जांच परीक्षा

नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा पंचायत,वार्ड न० 10 स्थित मां शारदे शैक्षणिक संस्थान में वर्ग 10 वीं के बच्चों का जांच परीक्षा संदीप यूनिवर्सिटी मधेपुरा,बिहार के द्वारा लिया गया। इस जांच परीक्षा के संबध में कोचिंग के संचालक ओमप्रकाश मेहता एवम सहायक शिक्षक सुधीर कुमार ने कहा की ऐसे जांच परीक्षाओं से बच्चों का उत्साहवर्धन तो होता हीं है,साथ साथ बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है। संदीप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस टैलेंट हंट एग्जामिनेशन के लिए, मां शारदे शैक्षणिक संस्थान संदीप यूनिवर्सिटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है। इस परीक्षा में मां शारदे शैक्षणिक संस्थान के 20 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

28
15118 views
  
1 shares