आधार कार्ड बना लोगो की मुसीबत
रहली: भारत सरकार द्वारा सभी लोगों के बनाए गए आधार कार्ड में विभिन्न प्रकार की गलतियां देखने को मिल रही है जहां कई लोगों के आधे नाम कई लोगों की जन्म दिनांक में गड़बड़ियां है और आधार ऑपरेशन के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है और काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा है जहां स्टेट बैंक में मशीन बंद पड़ी है तो वहीं लोक सेवा केंद्र में भारी भीड़ हो रही है जिससे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही कई लोग मास्क लगाए नजर आते हैं कोई भी सरकारी काम बिना आधार अपडेशन कि नहीं होता है इसीलिए आधार कार्ड अपडेशन जरूरी है!