logo

बंद घरों से चोरी करने वाला गिरफ्तार

बाराबंकी : वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन पकाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन वारदातों का राजफाश किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी सहित 120 ग्राम मार्फीन भी बरामद की है। यह चोरी के जेवरात सीतापुर स्थित एक सराफा व्यापारी को बेचता था, जिसकी तलाश चल रही है।

एएसपी आरएस गौतम ने मंगलवार को पुलिस लाइंस में बताया कि हो रही चोरी की वारदातों के राजफाश के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने मिली सूचना और सीसी फुटेज के आधार पर मंगलवार को शातिर चोर कफील निवासी पीरबटावन निकट ईदगाह को जमुरिया नाला के पास से गिरफ्तार किया।

144
20206 views