logo

चंदला में हुआ आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप का आयोजन सीएससी वीएलई ने कैंप में किया कार्य आपरेटर का कार्य चंदला : गंभीर

चंदला में हुआ आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप का आयोजन

सीएससी वीएलई ने कैंप में किया कार्य आपरेटर का कार्य

चंदला : गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना महत्वपूर्ण है। जिला छतरपुर के तहसील चंदला में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों के आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर बनाए गए हैं। सभी जरूरतमंदों के कार्ड बनाने के लिए पंचायतों में सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर भी कार्ड बनवा सकते हैं। आज नगर परिषद चंदला में कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार नगर परिषद चंदला द्वारा सीएससी वीएलई के साथ आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नगर परिषद सीएमओ,सीएससी वीएलई जीतेंद्र कुमार जैन,रोहित मिश्रा एवं नगर परिषद के कर्मचारी सहित नगर की जनता मौजूद रही। ऑपरेटर के रूप में दोनों सीएससी वीएलई ने अपना सहयोग दिया। तथा नगर परिषद द्वारा हितग्राहियों के बैठने और छाया की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया।

40
20494 views