logo

स्याल्दे, अल्मोड़ा। विद्यालय में मार्च पास्ट व कुकिंग डे मनाया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकुड़ा में नन्हे मुन्ह


विद्यालय में मार्च पास्ट व कुकिंग डे मनाया गया।

स्याल्दे, अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकुड़ा में नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मार्च पास्ट व कुकिंग डे मनाया गया। जिसमे कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियो द्वारा तरह तरह के व्यंजन बनाये गये। बाजार से विभिन्न प्रकार की सब्जियां लाकर उनको अनेक मन मोहक कला कृतियों में काट कर बच्चों द्वारा उनकी प्रदर्शनी प्रस्तुति की गई। विभिन्न खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र कांडपाल ने बताया कि इस तरह के विभिन्न आयोजन, खेल गतिविधियाँ समय समय पर विद्यालय में आयोजित कराई जाती रहती हैं उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता रहता है जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा व रोज कुछ नया सिखने की ललक बनी रहती है।

10
14719 views
  
1 shares