logo

गांधीधाम में जीतेगी बीजेपी: मंडाविया गांधीधाम : माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुखभाई मंडाविया ने आज गांधीधाम

गांधीधाम में जीतेगी बीजेपी: मंडाविया
गांधीधाम : माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुखभाई मंडाविया ने आज गांधीधाम विधान सभा-05 को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहल का जमाना था जब राजनीतिक चुनाव के अवसर पर विकास कार्यों की बात की जाती थी तो प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक के बाद इसकी जानकारी होती थी. मीडिया अब सोशल मीडिया का जमाना आ गया है, जिसे पूरा देश दुनिया जानता है। भारतीय जनता पार्टी 27 साल से भरोसेमंद और कायम है। बंदरगाह का विकास भी इसी सरकार ने किया है। गुजरात 1600 किमी समुद्री तट पर फैला हुआ है, प्रत्येक 50/60 किमी पर एक औद्योगिक संरचना का निर्माण किया गया है। जिसमें वापी, अंकलेश्वर, हजीरा, भरूच, दहेज, भावनगर, कोडीनार आदि क्षेत्र में विकास हो रहा है।भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ का जो सपना अधूरा था उसे पूरा किया है। जिसने कश्मीर की धारा 370 को हटाकर जनसंघ के सपने को पूरा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गांधीधाम के अंबेडकर भवन के भूमिपूजन का उद्घाटन चार माह पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था. साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने 2024 में पूर्ण होने वाले अयोध्या राम मंदिर का भूमिपूजन कर भारत की जनता के लिए राम का वनवास हटाकर लोगों को समर्पित किया है। देश के विकास के आधार पर राष्ट्र निर्माण अंत्योदयवह करेंगे।उन्होंने पाकिस्तान की बांह पकड़ ली और कहा कि जब भारत का नेतृत्व अब भारतीय जनता पार्टी कर रही है, तो हम इसका जवाब पत्थरों से देंगे। देश के विकास की बात करें तो 8000 करोड़ परिवारों को बेटे का घर दिया है। अंत में कहा गया कि विपक्ष और आप के कटाक्ष में कांग्रेस पिछले 4 कार्यकाल से जनता से मुफ्त चुनाव कराने के वादे करती आ रही है, लेकिन जनता ने उन पर भरोसा नहीं किया है. इसके जवाब में अगर पार्टी की सरकार आती है तो हम स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे, देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है.गांधीधाम विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी श्रीमती मालतीबेन माहेश्वरी ने कहा कि मैं 2017 में मौका मिला, जिसके लिए मैंने पांच साल काम किया और फिर मौका मिला तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से दूर-दराज के इलाकों में गरीबों की मदद की है. गांधीधाम में 100% मतदान करें और मुझे आशीर्वाद दें और भारी बहुमत से जीतें। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मंडाविया, उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मालतीबेन माहेश्वरी, अर्जनभाई रबारी, पंकजभाई ठक्कर, बाबूभाई गुजरिया, विकासभाई राजगोर, धवलभाई आचार्य, वाघजीभाई चंगा, इशिताबेन तिलवानी, तेजाभाई कांगड़, शैलेशभाई प्रजापति और मंडल के चार पदाधिकारियों ने किया. नगर पालिका के सदस्य उपस्थित रहे।इस समारोह में मालतीबेन माहेश्वरी ने मंत्री को पगड़ी व साल भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, गांधीधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, नगर संगठन व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया। तथा विभिन्न महिला मोर्चों एवं संगठनों द्वारा देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया।

6
16676 views