logo

नरपतगंज क्षेत्र के बसमतिया से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसमे की रामेदव साह नामक व्यक्ति के द्वारा एक बासगीत

नरपतगंज क्षेत्र के बसमतिया से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसमे की रामेदव साह नामक व्यक्ति के द्वारा एक बासगीत पर्चा दिखाकर रामेश्वर साह के जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया । उक्त मामले को लेकर रामेश्व साह ने जिलाधिकारी कोर्ट में रामदेव साह का बासगीत पर्चा रद्द करने को लेकर मामला दर्ज कराया. वही इस मामले को लेकर पीड़ित रामेश्वर साह ने बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण से भी मदद की गुहार लगायी. मोचाध्यक्ष प्रसेनजीत कॄष्ण ने पूरे मामले से मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर जांच की मांग किये।इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से मामला डीएम अररिया को जांच के लिए भेजा गया । इसके साथ ही कृष्ण ने नरपतगंज सीओ को आरटीआई लागाकर जमीन जायदाद वाले आदमी रामदेव साह को किस आधार पर बासगीत पर्चा दिया गया है से सम्बंधित सूचना मांगा. जब नरपतगंज सीओ के द्वारा जवाब भेजा गया तो बडा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ । दरसल सीओ ने अपने जवाब प्रतिवेदन में बताया कि रामेदव साह के नाम से कोई बासगीत पर्चा निर्गत ही नही किया गया. प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा जब रामदेव साह को बासगीत पर्चा दिया ही नही ग़या तो यह साफ है कि रामदेव साह फर्जी बासगीत पर्चा दिखाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर अपना घर बना रहा. सवाल ये है कि रामदेव साह को फर्जी बासगीत पर्चा कहा से मिला. इस मामले की जांच अब डीएम स्वयं से करे और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गेंग पर कानूनी कार्यवाही करे. एक फर्जी दस्तावेज के वजह से कमजोर और पीड़ित रामेश्वर साह बेवजह इस कार्यालय उस कार्यालय का चक्कर काट रहा है। हमारी मांग है की रामेश्वर साह को तुरन्त उनके जमीन पर दखल कवज करवाया जाय और फर्जी दस्तावेज गैंग पर सख्त कार्यवाही किया जाय.

8
19731 views