
ग्राम पंचायत कजोई के राजस्व गांव हेमसागर में सरपंच जवाराराम वार्ड पंच मोहनपुरी ने दीपावली के पावन पर्व पर हेमसागर मे
ग्राम पंचायत कजोई के राजस्व गांव हेमसागर में सरपंच जवाराराम वार्ड पंच मोहनपुरी ने दीपावली के पावन पर्व पर हेमसागर में घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार किसी धर्म जात-पात का नहीं है। बल्कि हम सभी देशवासियों के खुशियों का त्यौहार है इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। यह त्यौहार सौहार्द का त्यौहार है। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सब लोग मिलजुल कर एक दूसरे के साथ त्यौहार मनाए किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न करें। उन्होंने ग्राम वासियों के लिए लक्ष्मी- गणेश जी से प्रार्थना करते हुए जीवन में सुख समृद्धि व शांति की कामना की।
वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने अपने किए गए वादों पर गतिशील हैं उनका मुख्य लक्ष्य है कि हमारे ग्राम पंचायत में मुख्य सड़कें नालियां व पेयजल की उत्तम व्यवस्था करना है जो कि गतिशील है। सरपंच ने बिना भेदभाव के सब के दुख सुख शामिल होते हैं। वे हर संभव सबकी मदद करते हैं।
सरपंच का कहना है कि इस ग्रामको एक आदर्श ग्राम बनाना है। इस गांव में विकास की कोई कमी नहीं होने देंगे आप सब मिलकर गांव के विकास में सहयोग दें ग्रामीणों ने सरपंच व वार्ड पंच का आभार जताया