logo

विनय कुमार वर्मा गोंडा। आज दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत:- गुरुगाँव विकास खण्ड-छपिया, जनपद- गोंडा के श्रवण धाम म

विनय कुमार वर्मा
गोंडा। आज दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत:- गुरुगाँव विकास खण्ड-छपिया, जनपद- गोंडा के श्रवण धाम मंदिर पर श्रवण धाम दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिससे मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास पटेल जी DPRO (PCS अधिकारी) ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपोत्सव कार्यक्रम के संयोजक श्री विनय कुमार वर्मा जी (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें शाल और श्रवण कुमार भगवान की प्रतिमा भेंट कर मिटाई खिलाई, श्री पटेल जी ने बताया कि अगर किसी भी मनुष्य के अंदर दृढ़ संकल्प और लगन हो तो वह अवश्य अपनी मंजिल पर पहुंच सकता है। श्री विनय जी ने बताया कि 2017 से यहाँ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ था तब से लेकर हर वर्ष इस धाम पर इसका आयोजन किया जाता है जिसमें सभी साथियों द्वारा दीप जलाए जाते हैं, इस बार 2100 दिए जलाए गए। सहयोगी साथियों में राजेश वर्मा, सुरजीत वर्मा,धर्मेंद्र कुमार, संदीप कुमार वर्मा, दीपक यादव, बब्बू यादव, सत्यम यादव, हर्षित पटेल, राघव राम यादव,विकास वर्मा,अतुल वर्मा,रामपति प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

54
16752 views