कटिहार अमदाबाद प्रखंड के बबला बन्ना गाँव भारी कटाव के चलते गंगा नदी के चपेट में आ गया.. कल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जन
कटिहार अमदाबाद प्रखंड के बबला बन्ना गाँव भारी कटाव के चलते गंगा नदी के चपेट में आ गया.. कल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जनाब Tauquir Alam एव स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गाँव का दौरा कर जायजा लिया, कुछ दिन पहले स्थानीय कांग्रेस विधायक Manohar Prasad Singh Mla जी भी दौरा किये थे, और आज आपदा प्रबंधक मंत्री महोदय श्री Shahnawaz Alam जी से Tauquir Alam साहब खुद सारी हालत से अवगत कराया, आज उनके निर्देश पर फौरन कटाव रोकने को लेकर फौरी तौर पर जो प्रयास होना चाहिए, आरंभ हुआ है..लोग पलायन करने पर मजबूर है, बहुत लोग परेशान है, भूमिहीन लोगों को और किसान-मजदूर परेशान हाल को मदद पंहुचाना पहली प्राथमिकता है....