सीतामढ़ी: भीषण सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत, बाइक से गांव जाने के दौरान अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर सीता
सीतामढ़ी: भीषण सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत, बाइक से गांव जाने के दौरान अनियंत्रित कार ने मारी टक्करसीतामढ़ी: इस वक्त की एक बड़ी हृदय विदारक घटना की खबर शहर से सटे टंडसपुर से आ रही है जहां सड़क दुर्घटना में जिला बार एसोसिएशन सीतामढ़ी के अधिवक्ता अमरेश मिश्रा एवं उनकी पत्नी दोनों की एक साथ मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना में मौत हो गई हैं.आपको बता दे कि आज ही 2 बजे के करीब धनतेरस की पूजा कर के अपने आवास सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी से अपने गांव सुरसंड प्रखंड के वीसपटी जाने के क्रम में टंडसपुर में एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बुरी तरह धक्का धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही अधिवक्ता अमरेश कुमार मिश्रा की मृत्यु हो गई.वही, उनकी पत्नी नीतू कुमारी जो मध्य विद्यालय खैरवी में शिक्षिका थी उनकी भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. वही, कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.