logo

SBI बैंक राजमथाई में आज वितिय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक साहिल सेतिया के द्वारा किया गया : भा

SBI बैंक राजमथाई में आज वितिय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक साहिल सेतिया के द्वारा किया गया
: भारतीय स्टेट बैंक राजमथाई में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक साहिल सेतिया के द्वारा किया गया। इस दौरान डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही लेन-देन में होने वाले जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।


क्षेत्र की समूह की महिलाएं बैंक सखी एवं युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लघु एवं मध्यम श्रेणी के लोगों एवं महिलाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एवं ऋण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान इंटरनेट बैंकिग, एटीएम, मोबाइल बैंकिग व ग्राहक सेवा केंद्रों पर लेन-देन के समय आवश्यक सावाधानियों पर भी विशेष रूप से ग्रामीण नागरिकों को जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण नागरिकों को फर्जी जमा योजनाओं से बचने एवं अपने एटीएम पासवर्ड किसी को भी नहीं बताने की सलाह भी दी गई

37
16619 views