logo

फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना का 3 पैरा मिलिट्री कमांडो अनूप कुमार शहीद । फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना के 3 पैरा म

फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना का 3 पैरा मिलिट्री कमांडो अनूप कुमार शहीद ।

फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना के 3 पैरा मिलिट्री कमांडो अनूप कुमार की पंजाब के पठानकोट में एक सड़क हादसे मे मौत हो गई है ।
शहीद को आज पुरे सैन्य सम्मऻन के साथ अंतिम बिदाई दी गई । अनूप कुमार की इस आकस्मिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है । भगवान शहीद के माता पिता को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे और शहीद को अपने चरणों में जगह दे ।
जय हिन्द । जय भारत ।

0
14703 views