logo

लगातार रेत माफियाओं पर तहसीलदार अंकिता पटेल की जोरदार कार्यवाही

करिहाखाड़। पटना से 5 किलोमीटर की दूरी पर  गोबरी नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले 2 ट्रेक्टरों को तहसीलदार अंकिता पटेल ने पकड़कर कार्यवाही की। रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप नदी नालों में पानी के उफान के बाद भी अपनी जान को जोखिम में डालकर रेत खनन करने में बाज नही आ रहे हैं ।

पटना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीहाखाड़  के नदी से लम्बे समय से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर एसएन राठौर व एसड़ीएम अपूर्वा प्रियेश टोप्पो के निर्देशन में पटना तहसीलदार अंकिता पटेल सीधे करिहाखाड़ पहुंच गई जहां नदी के भीतर रेत लोड़ करने के लिए 2 ट्रेक्टर लगे हुए, तहसीलदार को देखकर कुछ लेबर तो नदी से भाग गए वहीं ट्रेक्टर चालक व कुछ लेबर मौके पर मिले। तहसीलदार अंकिता पटेल ने दो ट्रेक्टरों को जप्त करते हुए कार्यवाही कर ट्रेक्टरों को पटना थाना के सुपूर्द कर दिया।

192
14937 views