बदायूँ में लाबेला चौक पर प्रशासन का चला डंडा, हटाया अतिक्रमण
बदायूँ। जिले में आज पुलिस ने लाबेला चौक पर डीएम, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लाबेला चौक स्थित दुकानों द्वारा फैलाया गया। अतिक्रमण को हटाया गया। लाबेला चौक स्थित होटल रीजेंसी, बदायूँ मेडिकल स्टोर व लाबेला रेस्टोरेंट पर जेसीबी चलाई गई, जिससे इन सभी को नुकसान उठाना पड़ा।
प्रशासन ने लाबेला चौक स्थित सभी दुकानदारों को आठ दिन पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। साथ ही एक दिन पहले शाम को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सामान हटाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि नुकसान से बचा जा सके। गौरतलब है कि लाबेला चौक का सुंदरीकरण प्रशासन द्वारा कराया जाना है। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन इस समय सख्ती बरते हुए है।
इससे पहले पूर्व विधायक रामसेवक पटेल की कोठी को भी तोड़ दिया गया था, क्योंकि कोठी का निर्माण भी अवैध रूप से कराया गया था।