logo

कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र में बाघपुर ग्राम पंचायत के ढाकनपुरवा गाँव मे भारी वर्षा होने के उपरांत ग्रामीणों के घर

कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र में बाघपुर ग्राम पंचायत के ढाकनपुरवा गाँव मे भारी वर्षा होने के उपरांत ग्रामीणों के घर मे पानी पहुँच गया और दीवारे कच्ची होंने की वजह से वह टूट के गिर गई, इस बात की सूचना जैसे ही बाघपुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह जी को हुई वो अपनी पूरी टीम के साथ पहुँच गए तथा स्वयं फावड़ा कुदाली लेकर राहत कार्य मे जुट गए।

0
14635 views