वारारासी (यू पी): यूपी वाराणसी थाना सिंधोरा क्षेत्र में सरैया मार्केट से कुछ दूर पर जहां लोग बोलते हैं तीन पड़वा वाह हरे
वारारासी (यू पी): यूपी वाराणसी थाना सिंधोरा क्षेत्र में सरैया मार्केट से कुछ दूर पर जहां लोग बोलते हैं तीन पड़वा वाह हरे पेड़ों का कटाई हो रहा है ना तो बन विभाग का परमिशन है ना ही कोई प्रशासनिक कार्यवाही हो रही है सुखा पेड़ होता है तो एक बार काट दे तो चलता यहां लकड़ी काटने वालों की मनमानी हमेशा चल रही है जितने हरे भरे पेड़ हैं सभी काट रहे हैं इसका प्रभाव मानव जाति और पर्यावरण भी पड़ रहा है पेड़ काटने वालों से से पूछा गया कि भैया लकड़ी क्यों काट रहे हैं तो बताया कि हमें ऊपर से परमिशन मिला है इसलिए हम सब काट रहे हैं उनके पास कोई पेपर का परमिशन नही है नही कोई प्रशासनिक सबूत है