logo

जन्म-मृत्यु के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह मे शामिल सीएससी जिला प्रबन्धक सहित तीन गिरफ्तार तीन शातिर गिरफ्तार,क

जन्म-मृत्यु के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह मे शामिल सीएससी जिला प्रबन्धक सहित तीन गिरफ्तार

तीन शातिर गिरफ्तार,कब्जे से लैपटॉप,स्कैनर,प्रिंटर आदि बरामद
गोण्डा।जिले में जन्म-मृत्यु के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप,स्कैनर,प्रिंटर,मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
हाईकोर्ट लखनऊ खंड पीठ के आदेश पर जन्म प्रमाणपत्र की जांच में मिले फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।जिसमे बताया गया था सीआरएस पोर्टल से मिलता जुलता पोर्टल बनाकर जिले में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के खेल खेला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जालसाजी के खेल को उजागर करने के लिए पुलिस व साइबर/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की थी।
जिसके बाद पुलिस टीम ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के खुलासा कर इनके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।जिनमे रोहित लोकवाणी केंद्र का संचालक रोहित कुमार निवासी भिटौरा मनकापुर गोण्डा,कृष्ण कुमार निवासी हथिनास कप्तानगंज जिला बस्ती व सीएससी जिला प्रबन्धक अभय श्रीवास्तव निवासी फलाहारी बाबा आईटीआई रोड गायत्रीपुरम गोण्डा शामिल हैं।जिसमे अभियुक्त अभय श्रीवास्तव जनपद के थाना करनैलगंज के चकरौर पोस्ट पांडेय चैरा का स्थायी निवासी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 लैपटॉप,स्कैनर,03 प्रिंटर,05 एंड्राइड मोबाइल,20 आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस की पूंछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की एक साल से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का कार्य कर रहे थे।विभिन्न राज्यो में अपने डोमेन/बेबसाइट का प्रचार प्रसार कर रिटेलर बनाकर भी अनुचित लाभ कमाया जा रहा था।
खुलासे के बाद पुलिस अन्य सम्बन्धित राज्यों व जिलों से संपर्क कर कार्यवाही के लिए प्रयास किया जा रहा है।

1
16907 views